लखनऊ: पति बना हैवान, दुपट्टे से गला कसकर ले ली गर्भवती पत्नी की जान, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हत्या करने के बाद प्रधान मां के सामने से फरार हो गया आरोपी

सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के बंथरा के मवई-पड़ियाना में शनिवार शाम को महिला प्रधान के बेटे ने गर्भवती पत्नी मोनी गौतम (25) की पिटाई के बाद दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी। वारदात के समय आरोपी और पत्नी घर पर अकेले थे। शाम को मां घर लौटी तो बेटा भाग निकला। हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल और बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल पर जांच की। डीसीपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है।

मवई पड़ियाना गांव में राम प्रकाश गौतम की पत्नी सीमा रानी वर्तमान में गांव की ग्राम प्रधान है। उनके बेटे संदीप का विवाह करीब 1 साल पहले हरदोई में संडीला के रामपुरवा के रहने वाले कालिका गौतम की बेटी मोनी गौतम (25) से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में दहेज को लेकर अनबन चल रही थी। दहेज न मिलने पर आए दिन वह अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था।

शुक्रवार शाम प्रधान सीमा रानी पति राम प्रकाश के साथ किसी काम से सरोजनीनगर स्थित गौरी बाजार गई थी। इस दौरान संदीप और मोनी घर पर थे। तभी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। गुस्से में संदीप ने मीरा को जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। मीरा के मुंह और सिर से खून निकलने लगा। आस-पड़ोस के लोगों के मुताबिक घर से काफी आवाजें आ रही थीं। मीरा मदद के लिए शोर मचा रही थी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आरोपी संदीप ने पत्नी की दुपट्टे से गला कसकर हत्या कर दी।

शाम करीब 5 बजे मां सीमा घर वापस लौटी तो उन्हें देखते ही बेटा संदीप गौतम घर से तेज कदमों में निकलने लगा। उन्होंने संदीप को आवाज दी, लेकिन वह बिना कुछ बोले भाग गया। वह घर के अंदर गयी तो बहू मोनी गौतम का शव मिला। मोनी के गले में दुप्पटा कसा हुआ था और सिर पर चोट के निशान थे। मां सीमा ने पड़ोसियों और डॉयल-112 को घटना की जानकारी दी। हत्या की घटना की खबर पाते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम भी मौके पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि मोनी की गला दबाकर हत्या की गई है। आरोपी पति संदीप को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है , जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पत्नी संग कोख में पल रहे बच्चे को भी मार दिया

ग्रामीणों ने पुलिस को संदीप का पहला विवाह हो चुका था। पहली पत्नी से तलाक होने के बाद करीब 1 साल पहले 10 मार्च को मोनी से शादी की थी। शादी के कुछ दिनों सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद संदीप दहेज को लेकर काफी परेशान करता रहता था। संदीप ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ही मोनी की गला दबाकर हत्या कर दी है। 

परिजन ने बताया कि मोनी सात माह की गर्भवती थी। दो महीने बाद बच्चे के जन्म को लेकर सभी लोग खुश थे। मायके पक्ष के लोगों ने दो माह बाद आने वाली खुशियों के लिए तैयारियां भी शुरू कर दीं थीं। मीरा और बच्चे के लिए कपड़े लेना शुरू कर दिए थे। यही नहीं बच्चे के लिए चांदी कुछ जेवरात भी बनवा रहे थे। परिज का कहना है कि संदीप ने मीरा के साथ-साथ उसके बच्चे की भी हत्या की है।

चाचा का आरोप और लोग भी थे शामिल

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पहुंचे मृतक मोनी के रिश्तेदारों ने हत्या का आरोप लगाया है। मोनी के चाचा का आरोप है कि उनकी भतीजी को संदीप अकेले नहीं मार सकता, घटना में और लोग भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया

संबंधित समाचार