Moradabad: रामगंगा पुल बंद होने से लोग परेशान, कम नहीं हो रही दुश्वारी...गूगल पर बंद कराया रामगंगा पुल का रास्ता

Moradabad: रामगंगा पुल बंद होने से लोग परेशान, कम नहीं हो रही दुश्वारी...गूगल पर बंद कराया रामगंगा पुल का रास्ता

मुरादाबाद, अमृत विचार: रामगंगा पुल पर प्रशासन ने तीन दिन पहले आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया। लेकिन, पुल पर आवागमन बंद करने के साथ जिला प्रशासन वहां से गुजरने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया। पुल पर आवागमन के बंद होने से फैली अव्यवस्था से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए महानगर में दो अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए अस्थायी बस स्टैंड पर भी समस्याओं का बोलबाला है। यात्रियों को ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा ठगा जा रहा है। तो चोर भी लोगों की जेब पर हाथ साफ कर रहे हैं। मंजिल तक पहुंचने के लिए ग्रामीण जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं लेकिन, कोई इसे देखने वाला नहीं है।

गुरुवार को रामगंगा पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से लोगों अपने कार्यस्थल, प्रतिष्ठान व स्कूल जाने वाले बच्चों को पैदल चलकर लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। पुल से आने वाले लोगों को उनके मुकाम तक छोड़ने के लिए पुल के दोनों ओर से ऑटो रिक्शा की लंबी लाइन नजर आई। दिन में 12 बजे पुल पर इधर से उधर जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने लगी।

जिसमें कोई अपने बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए गोद में उठाए था। तो कोई अपनी बूढ़ी मां को दवा दिलाने के लिए पुल पार करा रहा था। ऐसे ही भैंसिया गांव के रहने फहीमउद्दीन अपनी गर्भवती पत्नी रिहाना को डॉक्टर को दिखाने के लिए जा रहे थे। पुल पर काफी लंबा सफर तय करने में रिहाना की हालत खराब हो गई।

फहीम ने पत्नी को पुल के बीच में ही बैठा दिया। जिससे उसे थोड़ी राहत मिली जिसके बाद वह आगे बढ़ी। वहीं नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं पैदल आती नजर आईं। उन्होंने बताया कि पुल तक आने के लिए ऑटो रिक्शा चालक प्रत्येक सवारी के 50 से 60 रुपये वसूल रहे हैं। अब पुल पैदल पार कर दोबारा घर तक जाने के लिए उतने ही रुपये देने पड़ेंगे।

रामपुर दोराहे से आ रहा हूं मेरा ऑटो पार्ट्स का कारोबार है। दिन में कारोबार के सिलसिले में महानगर के चार से पांच चक्कर लगते हैं। लेकिन, अब एक चक्कर में हालत खराब हो जाती है। तीन दिन में कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। अभी तो दो महीने के लिए पुल पर आवागमन बंद है- विवेक भारती, रामपुर दोराहा निवासी।

मोटर मैकेनिक का काम है दिन में 500 से 600 रुपये कमाते हैं। लेकिन, अब सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने और घर छोड़ने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है। ऐसे में पुल के अलावा घर तक जाने का केवल यही रास्ता है। जिसे पार करने में आधा से एक घंटा लगता है-लाखन प्रजापति, गांव गोट निवासी।

गूगल पर बंद कराया रामगंगा पुल का रास्ता
 रामगंगा पुल को मरम्मत के लिए बंद कराए जाने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटी पुलिस ने गूगल के जीपीएस से फिलहाल रामगंगा पुल का रास्ता बंद करा दिया है। ताकि बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सही जानकारी मिल सकेगी और यातायात भी बाधित नहीं होगा।

दरअसल, तीन फरवरी से रामगंगा पुल पर यातायात बंद है। महानगर को रामपुर दौराहे से जोड़ने वाले अहम पुल के बंद होने से महानगर के अंदर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। गूगल जीपीएस से सफर करने वाले अन्य जिलों के वाहन चालक भी रामगंगा पुल की तरफ आ रहे थे।

पुल बंद होने पर उन्हें फिर वापस होना पड़ता था जिससे यातायात बाधित हो रहा था। गुरुवार को पुलिस ने गूगल के अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें रामगंगा पुल की स्थित से अवगत कराया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गूगल जीपीएस से रामगंगा पुल की तरफ दर्शाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि वाहन चालकों को सही जानकारी मिलने के साथ यातायात सुचारू बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : 101 बड़े बकाएदार दबाए बैठे हैं नगर निगम का 32.23 करोड़ से अधिक का टैक्स