पीलीभीत: विधायक की परीक्षा में टूटकर बिखरीं घटिया ईंटें तो रुकवा दिया काम

बिलसंडा, अमृत विचार। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ठेकेदार निर्माण कार्य में धांधली करने पर आमादा हैं। इसकी बानगी ग्राम पंचायत हेमपुर में देखने को मिली। क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाए जा रहे नाला निर्माण में इस्तेमाल हो रही ईंट की गुणवत्ता को देखकर भाजपा विधायक भी दंग रह गए। आलम ये रहा कि टकराते ही घटिया ईंट मिट्टी की मानिंद टुकड़ों में बिखर गई। इस विधायक ने नाराजगी जताई और निर्माण कार्य रुकवा दिया।
क्षेत्र पंचायत निधि से ग्रामीण अंचल में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। बताते हैं कि ग्राम पंचायत हेमपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से ही नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में धड़ल्ले से घटिया क्वालिटी की ईट इस्तेमाल की जा रही थी। इसकी कुछ ग्रामीणों ने शिकायत कर दी। इस पर बुधवार को बीसलपुर के भाजपा विधायक विवेक वर्मा, खंड विकास अधिकारी अमित कुमार शुक्ला को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। नाला निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंट की गुणवत्ता परखी। विधायक ने जब दो ईंटों को आपस में टकराया तो दोनों ईंट मिट्टी की मानिंद टुकड़े-टुकड़े हो गई। जिसे देखकर विधायक न केवल दंग रह गए बल्कि भ्रष्टाचार की पोल भी खुलकर सामने आ गई। विधायक ने निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया। यह हिदायत भी दी कि जब तक ईंट बदलकर न मंगाई जाए ,तब तक निर्माण कार्य शुरू न हो। विधायक के मौके पर पहुंचकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल पकड़ने से खलबली मच गई है। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते मौके पर अधिकारियों के साथ गए थे। ईट की गुणवत्ता बेहद खराब निकली है। इस पर काम रोकने को निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दुल्हन को फुसलाकर ले गया युवक, अब ठग के जाल में फंसने से बचा पीड़ित भाई, फर्जी एसपी ने मांगे रुपये