Delhi Election 2025 Voting : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शाम 05 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान

Delhi Election 2025 Voting : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शाम 05 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शांतिपूर्ण मतदान के बीच शाम 05 बजे तक औसतन 57.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है।  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर , केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मुख्यमंत्री आतिशी और उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल ने आज ईवीएम का बटन दबाया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वोट डाले। चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के मादीपुर में एक मतदान केन्द्र पर वीवीपैट में गड़बड़ी के कारण करीब 15 मिनट तक मतदान प्रकिया रुकी रही। कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने इसी मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सीलमपुर में मुस्लिम महिलाओं पर बुर्के पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके अलावा कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।

दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक एवं उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 17.00 बजे तक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिलावार सबसे अधिक 63.83 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी दिल्ली में 53.77 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया।

जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

जिला.......................मतदान प्रतिशत (औसतन)

मध्य दिल्ली.....................55.24 प्रतिशत

पूर्वी दिल्ली.......................58.98 प्रतिशत

नयी दिल्ली.......................54.37 प्रतिशत

उत्तर दिल्ली......................57.24 प्रतिशत

उत्तर पूर्वी दिल्ली...............63.83 प्रतिशत

उत्तर-पश्चिम दिल्ली............58.05 प्रतिशत

शाहदरा............................61.35 प्रतिशत

दक्षिणी दिल्ली....................55.72 प्रतिशत

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली..............53.77 प्रतिशत

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली..........58.86 प्रतिशत

पश्चिमी दिल्ली...................57.42 प्रतिशत

राष्ट्रीय राजधानी में पहले आठ घंटे में मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 66.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। दिल्ली में मतदान शाम 18.00 बजे तक मतदान जारी रहेगा। यहां भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली भर में 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज ही मतदान हो रहा है।तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) विधान सभा सीट के लिए शाम 17.00 बजे तक 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 65.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।