बालाघाट दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव, 264.42 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
By Muskan Dixit
On

भोपाल, अमृत विचारः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान डॉ यादव किसान सम्मेलन व दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री लगभग 264.42 करोड़ रूपए के 78 विकास कार्यों का लोकार्पण व 61.93 करोड़ रुपये के नवीन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। डॉ यादव सुबह बालाघाट पहुंचेंगे, जहां वे हॉकी एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण करेंगे। दोपहर को वे लांजी जाएंगे और कोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कोटेश्वर महोत्सव में सहभागिता करेंगे। शाम को डॉ यादव उज्जैन जाएंगे और कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के अंतर्गत आयोजित सेमिनार में सहभागिता करेंगे।