बदायूं : घर से छह लाख के जेवर चोरी, सफाईकर्मी महिला पर आरोप...दी तहरीर

वजीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला गोपालपुर निवासी सुखदेव के घर को बनाया गया निशाना

बदायूं : घर से छह लाख के जेवर चोरी, सफाईकर्मी महिला पर आरोप...दी तहरीर

वजीरगंज, अमृत विचार। कस्बा वजीरगंज के मोहल्ला गोपालपुर एक घर की अलमारी में रखे छह लाख के जेवर चोरी कर लिए गए। मकान मालिक ने उनके घर में सफाई करने वाली महिला पर चोरी करने का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।

मोहल्ला गोपालपुर निवासी सुखदेव राघव ने तहरीर देकर बताया कि 13 मार्च की रात उनके घर के अलमारी में रखा सोने का एक हार, दो चेन, चार लेडीज व दो जेंट्स अंगूठी, सोने की एक भगवान गणेश की मूर्ति, एक जोड़ी टॉस आदि चोरी करके ले गए। अलमारी का सामान बिखरा दिखा तो भीतर चेक किया। आभूषण गायब थे। घर में सफाई का काम कर रही महिला पर चोरी का आरोप लगाया। कहा कि दो दिन पहले घटना के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। इससे पहले भी हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: हाईटेंशन लाइन के करंट से झुलसे पति-पत्नी, बचाने आए बहनोई की मौत