Bareilly: टेलीग्राम पर बरस रहा है पैसा! ये समझकर झांसे में आया युवक गवा बैठा 13.33 लाख 

Bareilly: टेलीग्राम पर बरस रहा है पैसा! ये समझकर झांसे में आया युवक गवा बैठा 13.33 लाख 

बरेली, अमृत विचार। टेलीग्राम पर कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 13.33 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाना में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव तुमड़िया निवासी विवेक कुमार ने बताया कि वह खेती किसानी करते हैं। उनके टेलीग्राम अकाउंट पर 22 जनवरी को एक मोबाइल नंबर से मेसेज आया, जिसमें नौकरी मिलने की बात की थी। इसके बाद उन्होंने फोन किया तो एक युवती ने उठाया। उसने अपनी बातों में फंसा लिया और कमाई का झांसा दिया। उन्होंने युवती की ओर से भेजी गई लिंक आईडी पर 10 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उसी आईडी से उनके खाते में 16 हजार 978 रुपये आ गए। उन्होंने दोबारा दो बार में 30522 रुपये भेज दिए, तब उनके खाते में 34 हजार 923 रुपये आ गए।

विवेक ने बताया कि तीन दिन लगातार बढ़कर मिली धनराशि से उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद युवती ने फोन करके बताया कि 26 जनवरी का आफर चल रहा है और जितना अधिक रुपया लगाओगे उतना अधिक लाभ होगा। तब उन्होंने अपने खाते से 6 लाख 7636 रुपये, अपने दोस्त देवेश कुमार के खाते से 63115 रुपये और अपने पिता रामेश्वर दयाल के खाते से 6 लाख 52 हजार 546 रुपये कुल 13 लाख 33 हजार 317 रुपये भेज दिए। उसके बाद कई दिन तक उन्हें रकम वापस नहीं मिली तब उन्होंने युवती को फोन किया, तब वह और रुपये की डिमांड करने लगी। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

ये भी पढ़ें-Bareilly: होली के रंग पर रमजान के जुमे का संग... प्रशासन का चैन भंग!