प्रयागराज: अंतिम संस्कार में गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज: अंतिम संस्कार में गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रयागराज, अमृत विचार। हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद चौकी के दुमदुमा घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। लोग शोर मचाकर युवक को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।  

जानकारी के मुताबिक अवरता गांव का रहने वाला 22 वर्षीय राजकुमार भारतीया एक अंतिम संस्कार में शामिल होने दुमदुमा घाट गया था। अंतिम संस्कार के दौरान राजकुमार गंगा नदी के दूसरे किनारे नहाने चला गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद लोगों ने बचाने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

गोताखोरों की मदद से घंटों युवक की तलाश नदी में की गई, लेकिन युवक का सुराग नहीं लग सका। पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक के शव की तलाश में जुटी रही। राजकुमार के नदी में डूब जाने से परिवार में कोहराम मच गया। राजकुमार की डूबने की जानकारी मिलने पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस के मुताबिक मौके पर प्रयागराज से एसडीआरएफ की टीम शव की खोजबीन में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराजः अधेड़ महिला का मिला शव, हत्या का आरोप, परिजनों ने किया जमकर बवाल