UP STF ने कानपुर से गोतस्कर मो. तालिब अंसारी को किया गिरफ्तार: 50 हजार का इनाम था घोषित, गोवंशों की तस्करी के लिए आया शहर
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। यूपी एसटीएफ की टीम ने जौनपुर के रहने वाले इनामी गोतस्कर मो. तालिब अंसारी को कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था। एसटीएफ की टीम उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।
जौनपुर का रहने वाला बदमाश, ट्रकों से गोवंशों की करता तस्करी
मो. तालिब अंसारी जिला जौनपुर के थाना खुटहन ग्राम पटैला का रहने वाला था। पूछताछ में गोतस्कर ने बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंश तस्करी करने का काम करता है। वह अलग-अलग जनपदों से ट्रकों से गोवंशों को लादकर बिहार लेकर जाता। गोतस्कर मो. तालिब अंसारी को देवरिया व जौनपुर की पुलिस गोवंशों की तस्करी करने में जेल भेज चुकी है।
प्रतापगढ़ पुलिस ने 50 हजार का इनाम किया था घोषित
गोतस्कर मो. तालिब पर प्रतापगढ़, जौनपुर, देवरिया में गोवंश तस्करी समेत कई अन्य संगीन धाराओं के मामले दर्ज है। प्रतापगढ़ पुलिस को लगातार वह चकमा देकर फरार हो रहा था। इस पर पुलिस ने गोतस्कर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, साथ ही एसटीएफ की टीम भी गोतस्कर की तलाश कर रही थी। सोमवार को एसटीएफ की टीम को गोतस्कर के लखनऊ से होते हुए कन्नौज जा रहा था। इसी दौरान एसटीएफ ने उसे कानपुर के अरौल से गिरफ्तार कर लिया।