कानपुर के CSA University में अनियमितता में दो दोषी: शासन से आई रिपोर्ट पर विवि प्रशासन ने कार्रवाई की शुरू...
मामले में लाभ मिलने वाले कर्मचारियों की भी हो रही तलाश

कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी गई है। इस प्रकरण में दो अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी माना गया है। शासन की रिपोर्ट के बाद अब विवि प्रशासन की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया जा सकता है। विवि प्रशासन की ओर से पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान लाभ हासिल करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की भी तलाश शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इनकी संख्या एक दर्जन से अधिक हो सकती है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच के बाद दो को दोषी माना गया है। इनमें तत्कालीन निदेशक प्रशासन डॉ. करम हुसैन और कार्यालय अधीक्षक रामजीत पाल शामिल हैं।
दोनो को अनुचित लाभ हासिल होने का दोषी माना गया है। शासन से विवि के कुलपति को ऐसे अन्य अधिकारी व कर्मचारी पर भी कार्रवाई किए जाने को कहा गया है जिन्हें पूर्व कुलपति के समय अनुचित लाभ हासिल हुआ हो। इसके बाद विश्वविद्यालय में अनुचित लाभ हासिल करने वालों की तलाश शुरू हो गई है।
माना जा रहा है कि तलाश के बाद लगभग एक दर्जन ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के नाम सामने आ सकते हैं जिन्हें पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान अनुचित लाभ हासिल हुआ हो। विवि की ओर से ऐसे कर्मचारी व अधिकारी जो अब रिटायर हो चुके हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए विधिक सलाह ली जा रही है।