लखनऊ: पूर्व सहपाठी ने किया यौन शोषण, पति को भेजे अश्लील वीडियो, हुआ तलाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाने में युवती ने पूर्व सहपाठी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। शादी हो जाने के बाद भी आरोपी ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा और रुपये वसूलता रहा। विरोध पर आरोपी उसके अश्लील वीडियो व फोटो पति को भेज दिए। इसपर युवती का तलाक हो गया।  युवती ने मदेयगंज थाने में आरोपी शकील खान उर्फ रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान शकील निवासी पुरानी बासमंडी से दोस्ती हुई थी। शकील ने प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया और अश्लील फोटो व वीडियो बना ली। साथ ही जरूरत के नाम पर 40 हजार रुपये भी ऐंठ लिए। वर्ष 2022 में रेहान ने शादी करने से मना कर दिया तो घरवालों ने युवती की शादी दूसरी जगह कर दी। आरोप है कि वर्ष 2023 में आरोपी ने युवती पर फिर से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला।

मना करने पर उनकी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। बदनामी के चलते युवती चुप हो गई। जिसके बाद आरोपी उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि शकील की हरकतों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार आने लगी। वह मायके आकर रहने लगी। इस दौरान आरोपी शकील शोषण करते हुए रुपये भी वसूलता रहा।

आजिज आकर पीड़िता ने शकील की बात मानने से मना कर दिया। इस पर आरोपी शकील ने तैश में युवती के अश्लील वीडियो व फोटो उनके पति को भेज दिए। इसके चलते युवती का तलाक हो गया। आरोप है कि आरोपी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। युवती ने तहरीर में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी खुद को माफिया अतीक अहमद का करीबी बताता है। युवती की शिकायत पर मदेयगंज पुलिस ने आरोपी शकील उर्फ रेहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार