राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार के जयपुर सहित कई ठिकानों पर मारा छापा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रोजेक्ट वृत्त बांसवाडा के अधीक्षण अभियन्ता अशोक कुमार जांगिड के जयपुर शहर सहित विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने के मामले में रविवार को तलाशी अभियान शुरू किया।

एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संदिग्ध अधिकारी के जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक के विभिन्न ठिकानों, पीएचईडी कार्यालय बांसवाडा, खनिज कार्यालय उदयपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर एवं उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में पर ब्यूरो के करीब 250 अधिकारी एऊ कर्मचारियों की दो दर्जन टीमों द्वारा सर्च जारी है। 

संदिग्ध अधिकारी द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 11.50 करोड रूपये की आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करना सामने है जो कि उनकी आय से 161 प्रतिशत अधिक है। संदिग्ध अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसम्पत्तियां, पत्नी सुनिता शर्मा के नाम तीन परिसम्पत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड के नाम 32 परिसम्पत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्रीमाधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्रीमोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 54 अचल परिसम्पत्तियां क्रय करने एवं निमार्ण में करोड़ों रूपये व्यय करना प्रकट हुआ। 

संदिग्ध अधिकारी द्वारा उपरोक्त स्थानों पर स्वयं के नाम जयपुर एवं पावटा में मकान, कैमरिया पावटा में फार्महाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क, बिन्दायका में व्यवसायिक दुकान, पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में पांच खनिज लीज एवं श्रीमाधोपुर में कॉमर्सियल भूमि खनिज एवं ग्राइन्डिग उद्योग प्रयोजनार्थ खरीद करने व निवेश करने में करोडों रूपये व्यय करने का अनुमान है। 

संदिग्ध अधिकारी के पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में स्थित खनिज लीजों में कशर, पोकलेन मशीन, एलएण्डटी मशीन, आईआर ब्लास्टिंग मशीन, डम्पर आदि एवं खनिज संचालन में करोंड़ों रूपये व्यय करना प्रकट हुआ है। इस अधिकारी एवं परिवारजनों के 22 बैंक खातों में करीब 21 लाख रूपये होना प्रकट हुआ। अधिकारी के पुत्र एवं पुत्री की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रूपये व्यय करना प्रकट हुआ।

सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध अधिकारी के जिन ठिकानों पर सर्च जारी है उनमें गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर वैशालीनगर जयपुर में स्थित मकान, आदर्श प्लाजा बनीपार्क जयपुर में स्थित दुकान, बिन्दायका रीको औद्योगिक क्षेत्र जयपुर में स्थित दुकान, संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैण्ड के पास पावटा जिला कोटपूतली बहरोड स्थित निवास स्थान, ग्राम बुचारा, तहसील पावटा जिला कोटपूतली में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज, संदिग्ध अधिकारी के नाम ग्राम कैमरिया तहसील पावटा जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस, जावद जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स, जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म यूएन मिनरल्स में पार्टनर का चांसदा उदयपुर स्थित निवास स्थान, कोच्छला झाडोल जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र श्री निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज, खनिज लीज बालाबेरी श्रीबालाजी ग्रेनाइट माइन्स एंड मिनरल्स ग्राम नगर तहसील मालपुरा जिला टोंक, लक्ष्मीपुरा सरवाड अजमेर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड के नाम खनिज लीज सहित संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत प्रोजेक्ट, बांसवाडा, संदिग्ध अधिकारी का बांसवाडा स्थित निवास स्थान और खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। 

संबंधित समाचार