BSA को देना होगा उपभोग प्रमाण पत्र, डीबीटी मोबाइल ऐप पर अपलोड करें साक्ष्य...
1.png)
लखनऊ, अमृत विचार: परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस, कॉपी-स्टेशनरी, जूता-मोजा आदि के लिए 1200 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं। अभिभावक इसका सही प्रयोग कर रहे या नहीं का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (उपभोग प्रमाण पत्र) सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा जाता है। अब जब नए सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, उससे पहले विभाग ने सभी बीएसए से वर्तमान सत्र 2024-25 में दी गई धनराशि बेसिक शिक्षा विभाग ने यूनिफार्म के साथ छात्रों की फोटो अपलोड करने के दिए निर्देश दिए गए है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए से कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के लिए छात्रों के अभिभावकों के खाते में पैसा भेजा गया है। इसका शत-प्रतिशत प्रयोग निर्धारित सामग्री खरीदने में ही किया जाना है। उन्होंने सभी बीएसए से पूरी ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग के साथ छात्रों की फोटो प्रेरणा डीबीटी मोबाइल एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि लगभग 1.46 करोड़ छात्रों के डीबीटी के प्रयोग की सूचना मिली है। अन्य छात्रों के बारे में बीएसए से जानकारी मांगी गई है।
यह भी पढ़ेः लखनऊः विद्यालयों में प्रवेश के लिए समस्या नहीं बनेगा आधार, आसान हुआ एडमिशन प्रोसिस