Bareilly: बदमाशों ने चलती बाइक पर मारा झपट्टा, कुंडल नोच कर भागे, मां-बेटे घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : बड़ा बाईपास पर अहलादपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह बदमाशों ने बेटे के साथ शादी समारोह में जा रही महिला के कुंडल नोच लिए। अचानक झपट्टा मारने से बाइक अनियंत्रित हो गई और मां-बेटे गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार बदमाश मौके से भाग गए। पीड़ित ने थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के वली नगर निवासी अनिल पटेल ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी मां नंदी देवी को लेकर रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही अहलादपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची, वैसे ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उनकी मां के कान का कुंडल नोचकर भाग गए। कुंडल नोचते समय बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह और उनकी मां घायल हो गए। उनकी मां का कान भी फट गया। 

अनिल ने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी तेज गति से बाइक को भगा ले गए। उन्होंने यूपी 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का पता चल सके। थाना प्रभारी इज्जतनगर विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 'बच्चों समेत कर लूंगी आत्महत्या, 24 घंटे में पुष्पेंद्र का पता लगाएं', पत्नी ने फिर लगाई गुहार

संबंधित समाचार