नेशनल पीजी कॉलेज में आज लगेगा रोजगार मेला, सीआईआई के साथ किया समझौता
.png)
लखनऊ, अमृत विचार। नेशनल पीजी कॉलेज के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने सीआईआई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। अकादमिक जुड़ाव को मजबूत करने और प्रबंधन के छात्रों के कॅरियर विकास के अवसरों को बढ़ाने में यह समझौता कारगर साबित होगा। समझौता के दौरान सीआईआई युवा वाईआई की ओर से सम्राट मारवाह और सागर त्रिपाठी उपस्थित थे। कॉलेज की ओर से प्रधानाचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह और प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षक सदस्य उपस्थित थे।
इस साझेदारी से छात्रों के लिए इंटरएक्टिव सत्रों, कौशल विकास कार्यशालाओं, उद्योग एक्सपोजर और नेतृत्व प्रशिक्षण के द्वार खुलने की उम्मीद की जा रही है। रोजगार की नई उड़ान एलिवेट करियर फेयर 2025 नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आज लगेगा। रोजगार मेले में एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ, आदित्य बिरला फैशन्, लूलू इंडिया शॉपिंग माल्स, मुथूट फाइनेंस, टीमलीज स्टारटेक जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ेः शाहजहांपुर: आग लगने से तीन घर तबाह, लाखों का नुकसान