हरदोई में SP ने माधौगंज और हरियावां के एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों का किया तबादला, एक कांस्टेबल लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हरदोई एसपी ने कानून व्यवस्था को और बेहतर करते हुए माधौगंज व हरियावां एसएचओ को इधर से उधर भेजा है, वहीं साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी में बदलाव करते हुए कुछ एसआई बदले है, साथ ही शाहाबाद कोतवाली में तैनात  कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला कांस्टेबलों में बदलाव किया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने माधौगंज के एसएचओ एसआई वीर बहादुर सिंह को हरियावां और हरियावां के एसएचओ वालेंद्र कुमार को माधौगंज में तैनात किया है। साण्डी कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई धीरेंद्र यादव को बघौली और बघौली थाने में तैनात एसआई संजय राय को साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। 

पचदेवरा थाने में तैनात एसआई सुरजीत सिंह यादव को कछौना और पाली थाने में तैनात एसआई ओमकार नाथ सिंह को सण्डीला कोतवाली भेजा है। शाहाबाद कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल वीरेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए एक हेड कांस्टेबल, 10 कांस्टेबिल और 11 महिला कांस्टेबलों एक जगह से दूसरी जगह तैनात किया है।

संबंधित समाचार