Bareilly: 'बच्चों समेत कर लूंगी आत्महत्या, 24 घंटे में पुष्पेंद्र का पता लगाएं', पत्नी ने फिर लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर क्षेत्र के 11 दिन से लापता शिक्षक पुष्पेंद्र का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। शिक्षक की पत्नी जयश्री ने शनिवार को फेसबुक पर मार्मिक पोस्ट कर कहा कि मैं अकेले कहां कहां जाऊं, यदि पुलिस ने 24 घंटे में पति को तलाश नहीं किया तो बच्चों सहित आत्मदाह कर लेंगी। तमाम लोग शिक्षक को ढूंढ न पाने में पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं।

त्रिलोक विहार कॉलोनी में पुष्पेंद्र गंगवार पत्नी जयश्री और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वह मझगवां ब्लॉक के गांव बसंतपुर के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाते हैं। 11 दिन पहले पुष्पेंद्र अचानक लापता हो गए। पुष्पेंद्र अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गए। इसके बाद से पत्नी लगातार पुलिस से पति को तलाश करने की गुहार लगा रही हैं।

उन्होंने कई पोस्ट भी फेसबुक पर डालीं। जयश्री ने शनिवार को फेसबुक पर एक और पोस्ट साझा की। उसमें वह रो-रोकर कह रही हैं कि आज 11 दिन हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उनके पति को तलाश नहीं किया तो वह दोनों बच्चों समेत आत्मदाह कर लेंगी। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र ऑनलाइन गेम खेलते हैं। जिसकी वजह से वह कर्ज में डूब गए हैं। दो माह से वह अवसाद ग्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: तेज आंधी कहर बनकर टूटी, मकान का छज्जा और झोपड़ी ढहने से दो की मौत

संबंधित समाचार