कासगंज: सीसीटीवी में चहलकदमी करते दिखे संदिग्ध तो मची खलबली...अर्लट हुई पुलिस

संदिग्ध चार लोगों की चहलकदमी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कासगंज: सीसीटीवी में चहलकदमी करते दिखे संदिग्ध तो मची खलबली...अर्लट हुई पुलिस

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बे के स्टेट बैंक रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की चहलकदमी ने खलबली मचा दी है। उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। सभी ने चेहरा ढक रखा है। उनके पास कुछ बोरी मे संदिग्ध औजार भी था। फुटेज सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और लोगों की आशंका है कि ये संदिग्ध किसी बढ़ी चोरी की वारदात की फिराक में थे।

कस्बे के स्टेट बैंक रोड पर देर रात्रि 12 बजे के आसपास चार संदिग्ध भ्रमण करते सीसीटीवी कैद हुए है। ये दो बाइकों पर सवार हो पहुंचे थे। घटना के कैद वीडियो मे आपसी मंत्रणा के बाद एक बाइक सवार दुकान के आगे रखे तख्त के नीचे कुछ बोरी मे रखा सामान भी छुपाते दिख रहा है। घटना को लेकर सुबह से ही खलबली दिखी। आसपास के लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाल संदिग्ध द्वारा छोड़े गए बोरी में रखे समान को साथ ले गई। 

आहट पर हुए रफ्फूचक्कर
सीसीटीवी मे कैंद वीडियो के अनुसार चारो संदिग्ध स्टेट बैक रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के सामने कुछ देर घूमते रहे। लेकिन तभी अचानक मोहल्ला मूलचंद निवासी एक युवक गली से कूड़ा डालने बाहर आता है। युवक को बाहर आता देख एक संदिग्ध युवक सभी को इशारा करता है। जिसके बाद सभी तख्त के नीचे उनके द्वारा रखे सामान को मौके पर ही छोड़ तेजी से भाग जाते हैं। संदिग्धों के इस रवैये को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर मोहल्लावासी युवक बाहर नहीं आता, तो ये लोग किसी वारदात को अंजाम दे सकते थे।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की रात चार संदिग्ध युवक चहलकदमी करते सीसीटीवी मे कैंद हुए है। वह कुछ सामग्री बोरी मे लेकर आए थे। जो मौके पर छोड़ भाग गए थे। पुलिस मामले की तहकीकात मे लगी है। रात्रि गश्त भी और बढ़ा दी जाएगी है। कस्बे के लोगों से अपील है कि घर के बाहर बाइक व अन्य सामान को खुले में न छोड़ें। स्वंय भी रात में सर्तक रहे। एक बार अपने घरों के आस पास नजर जरूर बनाए रखें। जल्द ही संदिग्धो को पकड़ने को टीमे तलाश मे जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज : ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

ताजा समाचार