मुरादाबाद : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया रैन बसेरा, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे
(आरटीओ कार्यालय के पीछे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन स्टैंड और रैन बसेरे की व्यवस्था कराते आरटीओ प्रवर्तन दल प्रणव झा)
मुरादाबाद, अमृत विचार। महाकुंभ के प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के पास विभाग की ओर से अस्थायी वाहनों के लिए स्टैंड बनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 100 श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी की गई है। विभागीय कार्यालय कबीर भवन के पास प्राधिकरण की भूमि पर यह सारी व्यवस्था महाकुंभ तक चलेगी।
बुधवार को संभागीय परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन दल प्रणव झा ने बताया कि महांकुभ जाने वाले यात्रियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्थायी स्टैंड बनाया जा रहा है। जिसमें एक साथ 40 से 50 बड़े वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि साथ ही में 100 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरा भी बनाया जा रहा है। जिसमें टेंट के भीतर गद्दे और लिहाफ और प्रकाश, पेयजल मोबाइल चार्जर और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।
इसके अलावा उनकी सुरक्षा के महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है। विभाग की ओर से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इस व्यवस्था के लिए विभाग के नाम विद्युत कनेक्शन भी लिया गया है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 22 को महाकालेश्वर धाम मंदिर में होगी प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा