लखनऊ में डबल मर्डर : मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, घर में मिले शव, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ, अमृत विचार। मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत ईशानगर गांव में बुधवार देर रात गीता कन्नौजिया (24) और उसकी बेटी दीपिका (06) की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी, उसके बाद घटनास्थल से भाग निकले। गुरुवार को पड़ोसियों के माध्यम से पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली, तब आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर घर से मां-बेटी की लाश लहूलुहान हालत में निकाली। इसके बाद मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम (DCP ) विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, ईशानगर गांव निवासी गीता बेटी दीपिका के साथ रहती थी। उसका पति प्रकाश कन्नौजिया मुम्बई स्थित एक लॉन्ड्री में काम करता है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे दिलावर नगर निवासी बहन सुमन, गीता से मिलने आई और मेनगेट का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज देने लगी। बावजूद इसके गीता ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पड़ोसियों की भीड़ गीता के घर के बाहर जमा होने लगी। डीसीपी ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसी सीढ़ी लगाकर गीता के घर में घुसे तो वह अंदर का दृश्य देखकर विचलित हो उठे और शोर मचाने लगे। इसके बाद पड़ोसियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।
जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि कमरे की फर्श पर मां-बेटी की लाश पड़ी हुई थी। पुलिसकर्मियों ने फौरन आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड दल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र कर पड़ोसियों से पूछताछ की। फिर मां-बेटी की लाश को कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटी की हत्या की गई है। हत्यारों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, हत्यारों की तलाश में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
मां-बेटी की लाश को देखकर दहशत में ग्रामीण
डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस ने घर से मां-बेटी की लाश को बाहर निकाला, तो पड़ोसियों का जमावड़ा घटनास्थल के पास एकत्र हो गया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की, लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी। हालांकि, पुलिस ने मृतका के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने महिला की गला रेतकर हत्या की है। जबकि उसकी बेटी के सिर पर वजनदार हथियार से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस मृतका के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगालने में जुटी है। गीता के पति को भी घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल, पुलिस प्रेम-प्रसंग, पुरानी रंजिश, जमीनी विवाद जैसे पहलुओं पर नजर बनाये है और तफ्तीश कर रही है।
लखनऊ में डबल मर्डर, मां और बेटी की हत्या#Lucknow | #Video | #UttarPradesh https://t.co/R7pFF8QWtA pic.twitter.com/v5r73KodjV
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 16, 2025
यह भी पढ़ें: लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश