लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों की इस समस्या का होगा समाधान

लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों की इस समस्या का होगा समाधान

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को ट्रामा सेंटर पहुंचे। डिप्टी सीएम सुसाइड का प्रयास करने वाली जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर के माता-पिता से भी बातचीत की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है। 

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स विशेष कर महिला डॉक्टर के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वह अपना कार्य अच्छे से कर सकें। इसके अलावा रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक दबाव का शिकार ना हो इसके लिए काउंसलर (मनोचिकित्सक) की व्यवस्था करने का निर्देश भी केजीएमयू प्रशासन को दिया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि यह वार्डन की जिम्मेदारी है कि मेडिकोज व रेजिडेंट डॉक्टरों की जानकारी रखें, जिससे मानसिक रूप से दबाव में होने पर तुरंत उनकी समस्या को दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को ‘सबसे बड़ा उपचुनाव’ बताया, भाजपा की हार का भरोसा

ताजा समाचार

Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल
कासगंज: गोयती में चल रहा था हरे पेड़ों पर कटर, काटे गए 25 वृक्ष, वन विभाग ने की कार्रवाई
बदायूं : लापता मानसिक मंदित का नदी किनारे उतराता मिला शव
Etawah में होमगार्ड की हार्टअटैक से मौत: ड्यूटी पर जा रहे थे, बीच रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़े, परिजनों में कोहराम
Saif Attacked : सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की CCTV तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों से उतरता दिखा