बदायूं: गोकशी करके मुस्लिम बस्ती में सप्लाई करते थे गोमांस, आरोपी गिरफ्तार
जरीफनगर थाना क्षेत्र में गांव रसूलपुर के जंगल में 24 दिसंबर को की थी गोकशी
बदायूं, अमृत विचार। थाना जरीफनगर क्षेत्र के रसूलपुर के जंगल में 24 दिसंबर 2024 को गोकशी की गई थी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने उनपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बुधवार को जरीफनगर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी गोवध करके भवानीपुर और सहसवान क्षेत्र की मुस्लिम बस्तियों में घरों पर जाकर गोमांस सप्लाई करते थे।
गोतस्करों ने जरीफनगर क्षेत्र में महावा नदी के किनारे गांव रसूलपुर के जंगल में एक गोवंश का वध किया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके से गोकशी में प्रयुक्त उपकरण और 50 किलोग्राम गोमांस बरामद किया था। गोवध करने के सभी आरोपी भाग गए। पुलिस की जांच के दौरान जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां निवासी कर्रु उर्फ कल्यान पुत्र यादराम, मुस्लिम पुत्र कदीर कुरैशी, मोहम्मद आलम पुत्र स्व. नन्हें कुरैशी और सहसवान कोवताली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू निवासी फखरे आलम पुत्र स्व. नन्हें का नाम सामने आए। पुलिस ने उनके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने 27 दिसंबर को कर्रु उर्फ कल्यान, 31 दिसंबर को मोहम्मद आलम को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। मुस्लिम और फखरे की तलाश की जा रही थी। बुधवार को पुलिस ने मुस्लिम कुरैशी को इस्लामनगर-सहसवान मार्ग पर गांव नाधा से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोवध किया था। वह मांस ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तब तक पुलिस आ गई थी। जिसके बाद से वह इधर-उधर भाग रहे थे। बुधवार रात वह रुपयों का इंतजाम करने के लिए नाधा आए थे। वह फखरे का इंतजार कर रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। वह पहले भी गोकशी में तीन बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ साल 2018 से अब तक बलवा, मारपीट, धमकाने, जानलेवा हमला, गोवध अधिनियम, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश त्यागी व दिनेश तिवारी, हेड कांस्टेबिल गौरव चौधरी, कांस्टेबिल लववीर कुमार, लाखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, लाला सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : पेड़ से टकराई बाइक, हलवाई की मौत, साथी घायल