लखीमपुर खीरी: सिंगहा खुर्द में दिखी बाघिन शावकों के साथ तीसरे दिन फरदहिया पहुंची

बृह्मबाबा स्थान के पास देखी गई बाघिन, वन विभाग की टीम कर रही पेट्रोलिंग

लखीमपुर खीरी: सिंगहा खुर्द में दिखी बाघिन शावकों के साथ तीसरे दिन फरदहिया पहुंची

सिंगाही, अमृत विचार। सिंगाही-अयोध्या पुरवा मार्ग पर दो दिनों से गांव सिंगहा खुर्द के पास देखी जा रही बाघिन तीसरे दिन अपने दो शावकों के साथ बफरजोन की लुधौरी रेंज के गांव फरदहिया स्थित ब्रह्मबाबा स्थान पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी कर पेट्रोलिंग कर रही है। इससे बेलरायां वन रेंज के कर्मचारियों ने राहत महसूस की है।

थाना सिंगाही का क्षेत्र दुधवा नेशनल पार्क और उसके बफरजोन के जंगल से घिरा हुआ है। इससे इस क्षेत्र में अक्सर तेंदुआ, बाघ के साथ ही अन्य हिंसक वन्यजीव आबादी तक आ जाते हैं। मंगलवार की रात एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ सिंगाही-अयोध्यापुरवा मार्ग पर गाांव सिंगहाखुर्द के निकट देखी गई थी। बुधवार को भी वह शावकों के साथ चहलकदमी करती देखी गई। इससे आसपास के गांवों में बाघिन की दहशत व्याप्त हो गई थी। लोगों ने खेतों में जाना बंद कर दिया था। सूचना पर उत्तर निघासन की बेलरायां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह वन कर्मियों के साथ  मौके पर पहुंचे। उन्होंने गन्ने के खेतों की कांबिंग कराई और बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की। साथ ही वन दरोगा राकेश कुमार, जगमोहन मिश्रा आदि के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम को इसकी निगरानी में लगाया था, जो लगातार उसकी निगरानी कर रही थी। गुरुवार को बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ लुधौरी वन रेंज के गांव फरदहिया पहुंच गई है। 

वन दरोगा जगमोहन मिश्रा ने बताया कि वह शावकों के साथ गांव फरदहिया के निकट ब्रह्म बाबा स्थान के पास देखी गई है। साथ ही धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ रही है। इससे वन विभाग ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही बफर जोन के जंगल में पहुंच सकती है। बाघिन के फरदहिया पहुंचने के बाद लुधौरी वन रेंज के वनकर्मचारी भी सक्रिय हो गए हैं। कर्मचारियों ने उसकी मॉनिटरिंग करनी शुरू कर दी है। 

बेलरायां वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह ने किसानों और मजदूरों को सावधान किया है। साथ ही अपील की है कि वह खेतों में सावधानीपूर्वक समूह में जाएं और काम करें। सड़कों पर भी समूह में निकलें।  लुधौरी वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बाघिन की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। वह निगरानी कर रही है। उम्मीद है कि वह अपने शावकों के साथ जंगल वापस लौट जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी में 26 जनवरी से हेलमेट नहीं लगाया तो पेट्रोल भरवाने की सोचना भी नहीं...

ताजा समाचार