Mahakumbh 2025: 500 श्रद्धालु होते ही चल पड़ेगी महाकुंभ स्पेशल, इतने घंटे में दी जाएगी टिकट बुकिंग की रिपोर्ट

Mahakumbh 2025: 500 श्रद्धालु होते ही चल पड़ेगी महाकुंभ स्पेशल, इतने घंटे में दी जाएगी टिकट बुकिंग की रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ पर श्रद्धालुओं को ट्रेन का इंतजार नहीं करना होगा। 8-12 कोच हर समय तैयार रहेंगे। 500 व इससे अधिक श्रद्धालुओं की संख्या होने पर सेंट्रल से ही महाकुंभ स्पेशल चलाई जाएगी। प्रयागराज से अलीगढ़ रूट पर 100 रैक रिजर्व रहेंगे। प्रयागराज डिवीजन से 74 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। जरूरत पड़ने पर रिंग रेल की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। 

प्रयागराज डिविजन में महाकुंभ स्पेशल, रिंग रेल सहित 74 ट्रेनें चलेंगी जो प्रयागराज पहुंचाएंगी और लाएंगी। रिंग रेल झांसी से प्रयागराज व फतेहपुर चलेंगी। गोल चक्कर लगाते हुए रिंग रेल का हर स्टेशन पर ठहराव होगा। रूट के स्टेशन गोविंदपुरी, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर के श्रद्धालुओं को लेते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। झांसी व बुंदेलखंड में श्रद्धालुओं का लोड बढ़ने पर रिंग रेल बढ़ाई जाएगी। 

भीड़ को देखते सेंट्रल स्टेशन से भी महाकुंभ स्पेशल चलेंगी। 500 या इससे अधिक श्रद्धालुओं की संख्या पर प्रयागराज के लिए सेंट्रल से तत्काल ट्रेन रवाना होगी। वहीं प्रयागराज से अलीगढ़ वाया इटावा 100 रैक रिजर्व में रहेगी। इसे अलीगढ़ से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 

सीबीएस देगा रिपोर्ट 

बुकिंग सेक्शन के चीफ बुकिंग सुपरवाईजर (सीबीएस) टिकट बुकिंग की रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। यह रिपोर्ट हर 1 घंटे में जारी की जाएगी। अगर यात्रियों की संख्या 500 या इससे पार हुई तो सेंट्रल से तत्काल महाकुंभ स्पेशल रवाना होगी। स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 8 या 12 कोच की महाकुंभ स्पेशल को तैयार रखा जाएगा। जिससे स्टेशन पर भीड़ न बढ़ने पाए। 

भीड़ का लोड बढ़ने पर रिंग रेल बढ़ाई जा सकती है। स्पेशल ट्रेन सेंट्रल पर तैयार रहेंगी। रिजर्व रैक व सेंट्रल पर 7 रैक मेटीनेंस होगा। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।- संतोष कुमार त्रिपाठी, एसीएम सेंट्रल

ये भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी बोले- जो सुधरता नहीं है उसे प्रकृति सुधार देती है, PM Modi के नेतृत्व में देश सुधार की ओर है...