Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध
दो एसीपी व 4 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी हुआ बदलाव
कानपुर, अमृत विचार। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला का फोन न उठाने वाले बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बुधवार को हटाकर जन शिकायत प्रकोष्ठ से संबंद्ध कर दिया। इसके साथ ही दो एसीपी समेत चार थानाप्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
बर्रा इलाके में 29 दिसंबर को भाजपा कार्यकर्ता महेश तिवारी को पीटने की घटना में कार्रवाई न करने पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बर्रा इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा के सीयूजी नंबर पर छह बार फोन किया था लेकिन इंस्पेक्टर ने फोन नहीं उठाया। इस पर वह थाने पहुंच गईं थीं। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने थानेदार की जांच के आदेश दिए थे। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की थी।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एसीपी की रिपोर्ट के बाद अब बर्रा इंस्पेक्टर को हटा दिया है। अनवरगंज इंस्पेक्टर रहे नीरज ओझा को बर्रा थाने की कमान सौंपी है। ऐसे ही कोतवाली इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला को चकेरी, चकेरी में तैनात अशोक कुमार दुबे को अनवरगंज, जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात जगदीश पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी है। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह को एसीपी सीसामऊ और एसीपी सीसामऊ चित्रांशु गौतम को एसीपी नौबस्ता के साथ ऑपरेशन त्रिनेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।