Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल

Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर स्थित जीआईसी ऑडिटोरियम में शनिवार को एक दिवसीय कॅरियर मेला उड़ान का आायोजन किया गया। इस मेले में विशेशज्ञों का महाकुंभ लगा। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को करियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी प्रदान करना और उनके भविष्य को दिशा देना था। 

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाये गये। साथ ही 21 राजकीय हाईस्कूल, 17 राजकीय इंटर कॉलेज और लगभग 20 स्वयंसेवी संस्था, बैंक, सरकारी एवं प्राइवेट कोचिंग संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। मेले में करीब 10 हजार छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अलग-अलग सेवा क्षेत्रों के विषेषज्ञ मौजूद रहे। 

cats

कॅरियर मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधाीष पंकज सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने अतिथियों के स्वागत के साथ विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा, अनुशासन, एकाग्रता और लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिज्ञासा का होना आवष्यक बताया।

कॅरियर मेले का प्रथम सत्र मोटीवेशनल स्पीच का रहा। जिसमें मुख्य अतिथि जिला न्यायधाीष ने जीवन का महत्व, बड़ों का सम्मान, जीवन में खुश रहना, नयी टेक्नोलॉली का प्रयोग, पॉजिटिव थिंकिंग, दूसरों के कार्यों की प्रशंसा करने की सीख दी। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कई प्रश्नों का उत्तर दिया और महात्मा गांधी एवं धाीरू भाई अंबानी के प्रेरक प्रसंगों से प्रेरणा लिये जाने की बात कही। 

डीआईजी लखनऊ सीबीसीआईडी डॉ. अखिलेश कुमार निगम ने विद्यार्थियों को संवाद के माध्यम से आत्मविश्वास, सोशल मीडिया से दूरी, योगा और अपनी जिज्ञासा को बढ़ाते हुए प्रतिदिन का टास्क निर्धारण की सलाह दी। साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की अपील की और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी। 

कॅरियर मेले का द्वितीय सत्र प्रशासनिक एवं न्यायिक सत्र के नाम रहा। तृतीय सत्र में इंजीनियरिंग एवं प्रबन्धन क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया गया। कॅरियर मेले के पंचम सत्र में विविध स्किल विकास, इनोवेशन डिजाइन, संगीत खेल कला आदि क्षेत्रों के विषेषज्ञ उपस्थित रहे। बस्ती मंडल से आये विशेष न्यायधीश सुनील कुमार निगम ने जीवन में अनुशासन, स्वस्थ जीवन शैली, विषयों के सही चुनाव, चरित्र की दृढ़ता आदि के बारे में मार्गदर्षन दिया।

6

 कार्यक्रम में समापन सत्र में अपर राज्य परियोजना निदेषक समग्र शिक्षा माध्यमिक लखनऊ से आये विष्णु कुमार पाण्डेय ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने, एकाग्रता, लक्ष्य निर्धारण, कौशल विकास और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कॅरियर मेले में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉलों पर पंख पोर्टल की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। 

मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कैरियर मेले की आयोजक डॉ. पूनम सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष पाठक द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें:-इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता