बहराइच: बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की ले ली जान, फावड़े से काट डाला सिर
बहराइच, अमृत विचार: बहराइच में एक दिल दहलाने वाली घटना से पूरा जिला थर्रा गया। बड़े भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर फावड़े से वार करके, सिर धड़ से लगभग अलग कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटनाक्रम रिसिया थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के मजरा हरिहरपुर सिक्खन पुरवा गांव की है। करीब 57 वर्षीय शोभाराम चौहान का अपने बड़े भाई घसीटे चौहान के साथ पानी के निकास को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की दोपहर को शोभाराम चौहान अपने खेत पर गए थे। जहां उनके बड़े भाई घसीटे चौहान और उनके भतीजे अजय, गुड्डू, दिनेश, रमेश पहले से मौजूद थे।
आरोप है कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसी बीच बड़े भाई और उनके बेटों ने शोभाराम पर फावड़ा बरसाना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताते हैं कि गले पर फावड़े से प्रहार होने के कारण शोभाराम का सिर उनके धड़ से लगभग अलग हो गया था। घरवाले उन्हें उठाकर अस्पताल लेकर गए। लेकिन शोभाराम यादव ने पहले ही दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि नाली के जल निकासी के विवाद में बड़े भाई ने हमला किया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चार दिन पूर्व जान से मारने की दी थी धमकी
मृतक शोभा राम के पुत्र विनोद चौहान ने बताया कि चार दिन पानी उसकी तरफ आ रहा था। जिस पर पिता जी ने विरोध जताया था। इसको लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। आज हमला कर मार डाला।
चाचा-भतीजे के विवाद में हुई मौत
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि गांव में चाचा और भतीजे के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते भतीजे अजय ने हमला कर मार डाला है। वह मौके पर जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बहराइचः रास्ते के विवाद में दो समुदाय के बीच मारपीट, आठ घायल