Kanpur: सरकारी नौकरी लगी तो मायके वाले ले गए साथ, वापस भेजने के लिए पति से मांगे एक करोड़, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में हंसपुरम नौबस्ता निवासी स्कूल मैनेजर बजरंग भदौरिया की पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद मायके वाले अपने साथ ले गए। अब वापस भेजने के एवज में एक करोड़ की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि मारपीट कर संबंध खत्म कराने और फर्जी मुकदमो में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बजरंग के अनुसार साहिबाबाद निवासी लक्षिता से 2023 में शादी हुई थी। कुछ माह बाद पत्नी की दिल्ली में सरकारी शिक्षिका के पद पर नौकरी लग गई। इसके बाद ससुर राम माधव सिंह परमार, सास संतोष सिंह, साला अनिल उन्हें अपने साथ ले गए तब से वापस भी नहीं भेज रहे। स्कूल मैनेजर के अनुसार पत्नी से साथ रहने को कहा तो वह कहती है, तुम्हारा मेरे ऊपर कोई अधिकार नहीं है।
मैनेजर ने आरोप लगाया कि 12 दिसंबर को जब वह स्कूल में थे तो पत्नी, सास-ससुर, साला आए और उन्हें कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नौबस्ता थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।