औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज

औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज

औरैया, अमृत विचार। जनपद में चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक इटावा की तरफ से बिना नंबर के आती दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया कि तभी बाइक सवारों ने पुलिस के ऊपर फायर करते हुए नहर पटरी पर भागने का कोशिश की। 

भागते समय बाइक फिसल गई और दोनों बाइक सवार गिर गए। फिर से पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। जिससे एक के पैर में पुलिस की गोली लगी और दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी को  हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की पहचान राज दीप सिंह के रूप में हुई है। 

Auraiya News 1 (4)

मुठभेड़ में घायल आरोपी राजदीप के ऊपर पहले से गैंगस्टर समेत 17 मुकदमे और दो मुकदमों में औरैया से वांछित चल रहा आरोपी राजदीप पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जहां पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नेशनल हाइवे के साईं मंदिर के पास पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी राजदीप सिंह पुलिस की गोली से घायल हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर इलाके में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी इटावा की तरफ से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल उल्टी तरफ से पुलिस टीम की तरफ आई। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। वह नहीं रुके और पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दिया। 

फायर करने के बाद तेजी से वह लोग नहर पटरी की तरफ ले गए, जहां पर स्पीड ब्रेकर पर बाइक फिसल गई और वो गिर गए और नीचे गिरने के बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर फिर से फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति जनपद औरैया राजदीप को दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक  को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। उनका साथी मौके से फरार हो गया है उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में NSG कमांडो की ट्रेन से गिरकर मौत: रेंगती ट्रेन से उतरने के प्रयास में सिर के बल लड़खड़ा कर गिरे, छुट्टी पर आ रहे थे घर

ताजा समाचार

Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित
Kannauj हादसा: निर्माणाधीन वेटिंग हाल ढहने की जांच शुरू, अफसरों ने जांचा भूतल, घायलों से भी हादसे की वजह समझने की कोशिश