अधिकारी हिरासत में, तहरीर का इंतजार
मेले से लौट रही तीन किशोरियों को कार से रौंदने, एक की मौत का मामला
कालाढूंगी, अमृत विचार: कोटाबाग में उत्तरायणी मेला देख लौट रहीं तीन किशोरियों को कार से रौंदने और एक किशोरी की मौत होने के मामले में पुलिस मंगलवार को तहरीर मिलने की बात कहती रही। पुलिस ने कार चालक भूपेंद्र सिंह को घटना वाली रात ही हिरासत में ले लिया था। उधर, मृत किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा है जबकि घायल किशोरियां निजी अस्पताल की आईसीयू में हैं।
पुलिस के अनुसार, कोटाबाग बाजार से उत्तरायणी मेला देखकर लौट रहीं दो सगी बहनें माही बोहरा (14) कनक बोहरा (17) व सहेली ममता भंडारी (15) निवासी नाथूनगर कोटाबाग के साथ सोमवार देर शाम घर लौट रही थीं। तभी रामदत्त बीआरसी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कर तीनों को रौंदते हुए निकल गई थी।
इस दौरान गंभीर घायल माही की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी कार चालक हल्द्वानी निवासी सहायक खंड विकास अधिकारी कोटाबाग भूपेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया था। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने मंगलवार को बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।