प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक

प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक

प्रयागराज, अमृत विचार : महामंडलेश्वर और डसना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के महाकुंभ में बने कैंप के बाहर से मंगलवार को अयूब नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह कैंप में आयुष नाम बता कर अंदर पहुंचा था। मंगलवार की भोर में यति नरसिंहानंद गिरि के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया। पहले वह यति से मिलने के लिए आने की बात कही, फिर बाद में अपना नाम आयुष बताने लगा। जब संतो को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसका नाम आयुष बताया गया।

उधर महाकुंभ से यति का बड़ा बयान जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान की वजह से हिंदू आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने कबूला है कि मेरा नाम आयुब अली है। वह एटा के अलीगंज का रहने वाला है। वह यहां घूमने आया था। उसे मालूम नहीं था कि यहां आना माना है। मुझे किसी ने भेजा नहीं है। मैं अकेले आया हूं। उसके दो भाइयों और तीन बहन हैं। पिता का नाम साकिर अली है। वह सोमवार को कानपुर से ट्रेन पर बैठा था और फिर गोरखपुर पहुंच गया। गोरखपुर से ट्रेन से वह सोमवार सुबह प्रयागराज आ गया।

वही यति नरसिंहानंद ने मीडिया के सामने बताया कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डसना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ में कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर भी हमला किया गया था। मेरी लगातार रेकी की गई है। बेंगलुरु में रहने वाला जुबेर पहले भी मुझे धमकी दे चुका है। जिसने मंदिर पर हमला कराया था। हमारी तरफ से इस मामले में मुकदमा चल रहा है। अब मैं महाकुंभ में हूं। सोमवार रात में दूधेश्वर नाथ मठ में था।जहां एक वह मेरी रेकी कर रहा था। मुझे पुलिस के दो गनर मिले हैं। मेरे कमरे के बाहर एक  युवक पर संतो और सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने युवक से पूछताछ की तो उसके अपना नाम आयुष बताया है।

जांच पड़ताल में पता चला है कि वह मुस्लिम समुदाय का है। ऐसे में मेरी हत्या के लिए लगातार रेकी की गई है। हमने रात में ही डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को इस मामले की पूरी बात की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की है। महाकुंभ में संत संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तमाम अखाड़े के महामंडलेश्वर और दूसरे संत महात्माओं को बुलाया है। जिसमें सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने के मुद्दे पर गंभीर रूप से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: गोली मारने की धमकी देते हुए विवाहिता से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम