कानपुर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 15 लाख हड़पे: महिला से लिए एडंवास पैसे...थमाई फर्जी चेक
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में फ्लैट दिलाने के नाम पर दो लोगों ने एक महिला से 15 लाख रुपये एडंवास ले लिए। इसके बाद भी फ्लैट न मिलने पर जब महिला ने रुपये मांगे तो उन्हें फर्जी चेक थमा दी गई। पीड़िता ने सीसामऊ थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रेलबाजार के शांति नगर निवासिनी स्वाती त्रिपाठी के अनुसार उन्हें जानकारी हुई कि गांधी नगर दुर्गा देवी रोड पर रिजवान और वैभव मल्होत्रा फ्लैट बना रहे हैं। इस पर वह अपने पति के साथ गई और दोनों लोगों से फ्लैट के बारे में बात की।
दोनों लोगों ने फ्लैट की 56 लाख रुपये कीमत बताई और उनसे बुकिंग के नाम पर 15 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने एडवांस रुपये दे दिए। कई माह बीत जाने पर उन्हें जानकारी हुई कि उन्होंने फ्लैट किसी दूसरे के नाम कर दिया है।
इस पर रिजवान और वैभव से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने फर्जी चेक दे दी। आरोप लगाया कि चेक बैंक में बाउंस हो गई। जब विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें व उनके पति को धमकाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत जन प्रकोष्ठ में की। इस संबंध में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।