मुरादाबाद : महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु मौसम को देखते हुए बरतें सतर्कता
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एडवाइजरी का जिलाधिकारी ने दी पालन करने की सलाह आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर करें कॉल
मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को ठंड को देखते हुए सावधानी बरतनी होगी। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण प्रबंधन व जिला आपदा प्राधिकरण प्रबंधन ने इसके लिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया है। प्रयागराज पहुंचने से पहले से लेकर वहां पर महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में स्नान व दर्शन और कल्पवास करने वाले आस्थावानों को एडवाइजारी का पालन करने की सलाह दी गई है।
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। मेला क्षेत्र गंगा व यमुना नदी के किनारे लगभग 4200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है। मेला क्षेत्र में तापमान कभी बहुत कम होने से ठंड की स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसलिए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह एडवाइजरी का पालन कर असुविधा से बचें। उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड कर इससे संबंधित जानकारियां व सावधानियों की जानकारी करने के लिए कहा है। साथ ही आपात स्थिति में जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।
महाकुंभ में पहुंचने से पहले यह करें
- महाकुंभ मेला 2025 मोबाइल एप डाउनलोड करें और मेला की जानकारी प्राप्त करें
- यात्रा से पहले निवास स्थान सुनिश्चित करें
- बदलते मौसम के अनुसार कपड़े और खान-पान का सामान साथ रखें
- गर्म व ऊनी वस्त्र साथ में अवश्य रखें
- मौसम की जानकारी व चेतावनी के लिए मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट देखें, आपदा की पूर्व चेतावनी के लिए सचेत मोबाइल एप डाउनलोड कर चेक करें
- 60 वर्ष से अधिक आयु या पहले से बीमार व्यक्ति यात्रा से पहले स्वास्थ्य की जांच जरूर करा लें। डॉक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करें
- पहले से बीमार व्यक्ति अपने चिकित्सक का परामर्श पर्चा और चिकित्सक का संपर्क नंबर व चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाएं अपने साथ रखें
- यदि आप आयुष्मान कार्ड धारक हैं तो अपना कार्ड साथ में रखें। ताकि आपाता स्थिति में सरकारी और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत मुफ्त इलाज हो सके
मेला क्षेत्र में स्नान व दर्शन के लिए
- संगम क्षेत्र में पहुंचने के लिए पैदल भी चलना पड़ सकता है। इसलिए शरीर में पानी का स्तर बनाए रखने के लिए पानी या ओआरएस का घोल पीते रहें
- मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें
- गहरे पानी में जाने से बचें
- चप्पल जूता अवश्य पहनें और कीचड़ वाले स्थान पर न चलें
- सिर दर्द होने, चक्कर आने, घबराहट होने, दिल की धड़कन तेज होने, उल्टी होने, हाथ पांव व होंठों के नीला पड़ने, थकान महसूस होने, सांस फूलने या अन्य ऐसे लक्षण पर मेले में स्थापित निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल संपर्क करें
- मधुमेह, हृदयरोग, सांस रोग से ग्रसित श्रद्धालु अपनी दवा निरंतर समय से लें
- खाने से पहले और शौचालय उपयोग के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं
- प्रवास के दौरान खाद्य पदार्थों के प्रयोग में विशेष सावधानी बरतें और खुले व दूषित भोज्य पदार्थों के प्रयोग से बचें
- धूम्रपान और नशीले पदार्थों का सेवन न करें
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत