Bareilly: निलंबित लेखपाल गिरोह पर 2 और FIR, दोनों केस में 25 लोग नामजद, 20 अज्ञात 

Bareilly: निलंबित लेखपाल गिरोह पर 2 और FIR, दोनों केस में 25 लोग नामजद, 20 अज्ञात 

बरेली, अमृत विचार: निलंबित लेखपाल सावन कुमार और उसके गिरोह के खिलाफ कैंट पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो और रिपोर्ट दर्ज की हैं। एसपी सिटी के आदेश पर दर्ज हुए दोनों केस में गिरोह के 25 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 20 लोग अज्ञात बताए गए हैं। गिरोह के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई है। सावन कुमार और उसके साथी अमित राठौर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पहली रिपोर्ट बारादरी क्षेत्र के कांकरटोला निवासी इमरान खान ने दर्ज कराई है जिसके मुताबिक उनके पिता अथर हुसैन खां ने उसके भाई मुहम्मद हारिस खां के साथ गांव मोहनपुर में एक प्लाट 2005 में शाहबाद की रेहाना बेगम से खरीदा था। रेहाना ने वह प्लाट सैलानी के अशफाक से 2001 में खरीदा था। इस प्लॉट का सावन कुमार और भारत दीक्षित समेत 22 लोगों ने टुकड़ों में फर्जी बैनामा करा लिया।

इमरान के मुताबिक उनका इस प्लाट पर 15 जून 2005 से कब्जा है। सावन कुमार गैंग के अंकिश त्रिपाठी ने 9 दिसंबर 2022 को उन पर दबाव बनाने के लिए रंगदारी का झूठा केस किला में दर्ज करा दिया। उन्होंने 27 नवंबर 2022 को इस गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 22 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगने का आरोप है।

दूसरी रिपोर्ट एजाजनगर गौंटिया के मोहम्मद यामीन ने दर्ज कराई है। यामीन के मुताबिक उनकी नौ बिसवा जमीन गांव मोहनपुर में है जिस पर वह काबिज हैं। इसकी रजिस्ट्री 27 सितंबर 2004 को कराई गई थी। इसके बाद उन्होंने पक्की बुनियाद भरवाकर चारदीवारी बनवा दी थी और एक कमरा भी बनवा दिया था। चौधरी मोहल्ला निवासी अंकिश त्रिपाठी समेत अन्य गिरोहबंद लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। 15 जून 2024 को आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

निलंबित लेखपाल गिरोह पर जांच के बाद कैंट थाने में दो और रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। जांच के तथ्यों के आधार पर आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति भी चिह्नित कर सीज की जाएगी- मानुष पारीक, एसपी सिटी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बच्ची की मौत के पीछे कौन? प्रेम प्रसंग में हुई हत्या या अन्य वजह, PM रिपोर्ट से उठेगा पर्दा!

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक