Bareilly: समाधि की दीवार बच्ची के ऊपर गिरी, दर्दनाक मौत, मां के साथ ननिहाल में घुमने आई थी मासूम
भमोरा, अमृत विचार: एक गांव में समाधि की दीवार गिरने से सात साल की बच्ची, बकरी और उसके बच्चे की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
गांव चंदौआ निवासी सत्यपाल की पुत्री मीना निवासी मड़ुआ बंशीपुर कुछ दिन पहले मायके आई थी। सोमवार दोपहर उसकी पुत्री नीलम गांव के पास ही बकरी चरा रही थी। तभी अचानक आठ फुट ऊंची समाधि की दीवार गिर गई, जिसके नीचे नीलम, बकरी व उसके दो बच्चे दब गए। सूचना पर पहुंचे सरदार नगर चौकी इंचार्ज विकास यादव के साथ ग्रामीणों ने मलबा हटाया।
बच्ची को अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, बकरी और उसके एक बच्चे की भी मौत हो गई। थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ भूपेश कुमार पांडे, नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों से खचाखच हुआ AC कोच...RPF ने खींचकर बाहर निकाला