Bareilly: आज शहर में इन सड़कों पर No Entry! भारी वाहनों के लिए रहेगा रूट डायवर्जन
नो एंट्री सुबह 8 से रात 2 बजे तक लागू रहेगी
बरेली, अमृत विचार : नववर्ष पर यातायात व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए मंगलवार को शहर में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां के अनुसार शरद ऋतु में लागू नो-एंट्री के समय में भी बदलाव किया गया है। नो एंट्री सुबह 8 से रात 9 बजे तक लागू रहती है, लेकिन सुबह 8 से रात 2 बजे तक लागू रहेगी।
एसपी यातायात ने थाना प्रभारी सीबीगंज को झुमका तिराहा, थाना प्रभारी इज्जतनगर को विलवा, विलयधाम व लालपुर गांव कट पर, थाना प्रभारी बिथरी चैनपुर को नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा पर, थाना प्रभारी कैंट को बुखारा मोड़ पर, थाना प्रभारी सुभाषनगर को रामगंगा तिराहे पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर भारी वाहनों को निर्धारित समय अवधि में शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डायवर्जन का पालन करें।
भारी वाहनों के रूट डायवर्जन की ऐसी रहेगी व्यवस्था
बदायं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, बड़ा बाईपास होते हुए ट्रांसपोर्टनगर तक आ सकेंगे। बदायं की तरफ से लखनऊ, शाहजहांपुर एवं पीलीभीत की तरफ जाने वाले वाहन देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी होते हुए बड़े बाईपास से अपने गंतव्य को जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा के रास्ते जाएंगे।
पीलीभीत, नैनीताल की तरफ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा होते हुए बदायूं जाएंगे। दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा, भमोरा के रास्ते से जाएंगे। लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी बड़ा बाईपास, विलयधाम, बिल्वा, झुमका तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
होटल, मैरिज लान व अन्य स्थानों पर पुलिस की रहेगी नजर
एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थानों के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले होटलों, मैरिज लॉन व अन्य स्थानों का विशेष ध्यान दें। ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। प्रत्येक चौराहा पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाएं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: दो फर्मों पर जुर्माना, जांच में खुली पोल...नगर आयुक्त ने लगा दी इंजीनियरों की क्लास