शाहजहांपुर: पुलिस ने नहीं सुनी तो...पानी वाली की टंकी पर चढ़ गया अधिवक्ता

विवादित जमीन पर कब्जा छुड़वाए जाने की कई बार लगा चुका है गुहार

शाहजहांपुर: पुलिस ने नहीं सुनी तो...पानी वाली की टंकी पर चढ़ गया अधिवक्ता

जलालाबाद, अमृत विचार। नगर के मुख्य बाजार में कीमती विवादित जमीन पर कब्जा छुड़वाए जाने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर अधिवक्ता कोतवाली परिसर में बनी टंकी पर चढ़ गया। इससे पुलिस में हड़कंप मच गया। उसे नीचे उतारने के सारे प्रयास विफल हो गए। उसका कहना था कि बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है, उल्टा पुलिस उसे धमका रही है, इसलिए उसे मजबूरन पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। जब तक जमीन कब्जा मुक्त नहीं होगी वह नीचे नहीं उतरेगा। पुलिस उसे मनाने में जुटी हुई है।

नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 35 वर्षीय अधिवक्ता शिवेंद्र कटियार ने कोतवाली के पीछे सदर बाजार में स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है, जिसमें बैठकर वह व्यापार करते हैं। शिवेंद्र का कहना है कि उसके पिता की जमीन मोहल्ला महाजनान वार्ड शास्त्रीनगर राधेश्याम चक्की वाली गली में स्थित है, जिस पर सिविल जज जूनियर डीविजन शाहजहांपुर में मुकदमा विचाराधीन है, फिर भी एक जनप्रतिधि के इशारे पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उस पर जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलाई। आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही विपक्षियों ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पीड़ित ने मौके से भागकर जान बचाई। अगले दिन शनिवार को थाना दिवस पर जानलेवा हमले की शिकायत करने पर थाने पहुंचा। आरोप है कि यहां भी पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। उल्टा उसे 151 में बन्द कर देने की बात की और मोबाइल इत्यादि जमा करा लिया। सीओ से शिकायत किए जाने के बाद उसे छोड़ा गया। पीड़ित ने बताया कि उसके फालिस की समस्या से ग्रस्त है, जिसका विपक्षी फायदा उठाकर उसकी जमीन पर जनप्रतिनिधि की शह पर 30-40 अज्ञात लोगों के साथ अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया। पीड़ित ने बताया कि सोमवार दोपहर वह फिर कोतवाली पहुंचा और जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने की गुहार लगाई।

आरोप है कि पुलिस ने उसकी नहीं और उल्टा उसे ही धमका दिया। सुनवाई नहीं होने से परेशान शिवेंद्र कोतवाली परिसर में बनी पानी की टंकी के ओवरहेड टैंक की सीढ़ियों पर चढ़ गया। साथ में लाउडस्पीकर भी था, उसने मांगे नहीं माने जाने पर टंकी से कूदने की चेतावनी देनी शुरू कर दी। वह पीठ पर एक बैग भी बांधे हुए था। उसका कहना था कि उसकी नगर में जमीन है, जिस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है और साथ ही आरोप यह भी लगाया कि कब्जेदार पुलिस की शह पर अवैध निर्माण करने लगे हैं, इसमें उसने एक जनप्रतिनिधि को भी आरोपी बताया है। वहीं मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और टंकी पर चढ़े युवक को मनाने का प्रयास कर रहे हैं और नीचे उतरने का आग्रह कर रहे हैं। टंकी पर चढ़े युवक ने एक प्रार्थना पत्र भी नीचे फेंका, इसमें लिखा गया है कि उसके पिता की मोहल्ला महाजनान वार्ड शास्त्रीनगर राधेश्याम चक्की वाली गली में स्थित जमीन, जिस पर सिविल जज जूनियर डीविजन शाहजहांपुर में मुकदमा विचाराधीन है, फिर भी एक जनप्रतिधि के इशारे पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उस जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। पुलिस उसे नीचे उतारने के प्रयास में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें - बरेली मंडल से 11 हजार लोग आठ साल में 'यमराज' ने सिर्फ इसलिए उठा लिए...