मध्यांचल मुख्यालय में कर्मचारी संघ करेगा सत्याग्रह की शुरुआत, नई तैनाती के लिए गए संबंध में जताया विरोध
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में मध्याचंल प्रबंधन की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों के बिजली उपकेंद्रों पर कर्मचारियों की नई तैनाती के संबंध में लिये गये फैसले पर विरोध जताया है। इसके साथ ही संघ ने पूर्व से काम कर रहे आउटसोर्स बिजली कर्मचारी के बेरोजगार होने की आंशका जताई है।
संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पांडे ने बताया कि मध्यांचल प्रबंधन की ओर से लिये गये फैसले से कर्मचारियों के ऊपर अधिक भार पड़ेगा और उनके साथ दुर्घटनाओं में इजाफा होगा। इससे वह आर्थिक रूप से भी कमजोर होंगे। उन्होंने आगे बताया कि पावर कॉरपोरेशन की ओर से उपकेंद्रों के परिचालन और अनुरक्षण कार्य के लिए शहरी क्षेत्र में 36 और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 कर्मचारियों को तैनात किये जाने का आदेश दिया गया है। बावजूद इसके मध्यांचल प्रबंधन की ओर से इसका उल्लंघन कर कर्मचारियों की छंटनी लगातार की जा रही है। इन्ही मांगो को लेकर निविदा संविदा संघ की ओर से 17 जनवरी को मध्यांचल मुख्यालय पर सत्याग्रह करने का फैसला किया गया है। सत्याग्रह करने के बाद भी अगर प्रबंधन की ओर से कोई विचार नहीं किया जायेगा, तो 18 जनवरी से मंडल कार्यालय समेत मुख्यालय में सत्याग्रह शुरू कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ेः लखनऊ: एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस