मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत

मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत

मुरादाबाद। महानगर के जीएमडी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों व प्रवर्तन दल की टीम जेसीबी मशीन व दलबल के साथ पहुंची। लेकिन वहां काफी देर तक व्यापारियों ने टीम पर मनमानी कर उत्पीड़न न करने को लेकर नोकझोंक की। कहा कि निगम प्रशासन व्यापारियों के हितों के बारे में भी सोचे। जिस पर अपर नगर आयुक्त प्रथम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय व अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अजीत कुमार आदि ने व्यापारियों को समझाया। 

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से इस क्षेत्र में नाले की सफाई आदि व्यवस्था में सहूलियत होगी। जो दुकानदार चिह्नित जगह से अवैध रूप से निर्माण किए हैं उतना ही हिस्सा हटाने की बात कर रहे हैं। कई बार पहले भी मोहलत देकर व्यापारियों को स्वयं ही अतिक्रमण के दायरे में चिह्नित निर्माण को हटाने का अवसर दिया गया लेकिन महीनों बीतने के बाद भी स्थिति पहले जैसी है। निगम प्रशासन शासन के नियमों के अनुसार ही काम कर रहा है। किसी के उत्पीड़न का सवाल नहीं है। इस दौरान व्यापारी अपनी बात रटते रहे। 

आखिर में अधिकारियों ने व्यापारियों के अनुरोध पर कल शाम तक अंतिम अवसर देते हुए खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और इसके बाद टीम लौटी। अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार ने बताया कि कल शाम तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद निगम की ओर से चिह्नित दायरे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य अभियंता एके मित्तल आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ईंट भट्ठे के लिए प्रदूषण विभाग से एनओसी दिलाने के नाम पर 6 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज