प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z-Morh सुरंग का किया उद्घाटन, सीएम अब्दुल्ला और LG सिन्हा मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z-Morh सुरंग का किया उद्घाटन, सीएम अब्दुल्ला और LG सिन्हा मौजूद

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया जिससे इस पर्यटक स्थल तक पूरे साल पहुंचना सुलभ हो जाएगा। जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण पर 2,700 करोड़ रुपये की लागत आई है। सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री इसके अंदर गए और परियोजना अधिकारियों से बातचीत की।

उन्होंने उन निर्माण श्रमिकों से भी मुलाकात की, जिन्होंने सुरंग का निर्माण पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह करीब पौने 11 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरे और सुरंग के उद्घाटन के वास्ते सोनमर्ग के लिए रवाना हो गए। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है। यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी। समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी।

ये भी पढ़ें- 'AAP है पूर्वांचल विरोधी, महाठग है केजरीवाल', भाजपा ने पोस्टर के जरिए साधा निशाना

ताजा समाचार

अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव की रिहाई पर SC का निर्देश :  दो महीने में जल्द निर्णय ले यूपी सरकार
कारोबारः दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंचा Retail Inflation 
एलन मस्क का दावा-ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को कमजोर करने की कोशिश की
शाहजहांपुर: प्रेमी के साथ गई पत्नी ऐसे लौटी पति के पास...20 दिन पहले बच्चों को भी छोड़ दिया था
उपराष्ट्रपति ने की EC की तारीफ, कहा- निर्वाचन आयोग ने वैश्विक स्तर पर अर्जित की प्रशंसा
लखीमपुर खीरी: योगी राज में पुलिस गरीबों और बेकसूरों की कर रही हत्या:  कृष्णा अधिकारी