महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिये इस पूर्व IAS अधिकारी ने शुरू की निशुल्क बस सेवा
जौनपुर। जौनपुर में पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथयात्रा’ के नाम से निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया है। यह बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर जौनपुर से प्रयागराज तक उपलब्ध रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ मेला पहुंचकर गंगा स्नान कर सकें।
बस सेवा 13 जनवरी से लेकर महाकुंभ मेला समाप्ति तक चलेगी। इस बस सेवा का संचालन प्रतिदिन सुबह सात बजे जौनपुर में जेसीज चौराहे से मोंटी कार्लो शो रूम के सामने से शुरू होगी, वहीं, प्रयागराज से यह बस दोपहर दो बजे निकलकर शाम 5 बजे तक जौनपुर लौटेगी।
सेवा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के महाकुंभ मेला तक पहुंचाने का है। महाकुंभ यात्रा के लिए बस सेवा का शुभारंभ करते हुए पूर्व आईएस अभिषेक सिंह ने कहा कि यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, पटरियों पर रखी गिट्टी भी भर ले गए नगर पालिका कर्मी