बाराबंकी: मुझे मेरी बहू से बचाओ...गैंगरेप में फंसा पूरा परिवार, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे परिजन
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में एक बहू के आतंक से पूरा परिवार परेशान है। यहां परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। दरसअल सूर्य कुमार शर्मा ने चार साल पहले अपने जिस बेटे की शादी की थी उसी की पत्नी ने पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। पूरा परिवार घर से बाहर किराए के मकान में रहने को मजबूर है। आलम यह है कि मां बाप समेत पूरे परिवार को कुछ दिन पहले गैंगरेप के झूठे मुकदमे में बहू ने जेल भिजवा दिया था।
सेना भर्ती से बाहर हुआ देवर
जेल जाने की वजह से देवर सेना में भर्ती के फाइनल चरण से बाहर निकाल दिया गया। बहू की प्रताड़ना से मां-बाप काफी बीमार हो गए हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है। पीड़ित सास जगह-जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो।
बाराबंकी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 13, 2025
मुझे मेरी बहू से बचाओ, पीड़ित सास का छल्का दर्द
बाराबंकी में एक बहू का आतंक परिवार लगा रहा इंसाफ की गुहार #Barabanki | #Video | #UttarPradesh pic.twitter.com/KsIxZdLkaY
पूरा मामला बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालू का पुरवा मजरे फतेसराय से जुड़ा है। यहां सूर्य कुमार शर्मा और तेजवाती शर्मा ने अपने पांच बेटों में से एक बेटे की चार साल पहले शादी की थी। शादी के छह महीने के बाद ही बहू ने सभी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सास, ससुर और देवर प्रद्युम्न कुमार शर्मा समेत पूरे परिवार को दहेज प्रताड़ना के झूठे मुकदमे में फंसा दिया।
साथ ही ससुर, देवर समेत परिवार के बाकी मर्दों को गैंगरेप के झूठे मुकदमे में फंसा दिया। जिसके चलते सभी जेल काटकर बाहर निकले। सास ब्रेन हेमरेज की तो ससुर सांस की बीमारी से पीड़ित हो गए। जेल जाने के चलते देवर का करियर भी बर्बाद हो गया। वह सेना भर्ती के आखिरी चरण से बाहर निकाल दिया गया। अब पूरा परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अपना मकान होने के बाद भी किराए के मकान में रहने को मजबूर है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वह अपने घर नहीं जा पा रहे। जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी भी कोई फैसला नहीं कर पा रही। पीड़ित सास जगह-जगह गुहार लगा रही है कि मुझे और मेरे परिवार को मेरी बहू से बचा लो। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं दिला पा रहा है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: LUCC मामले में जोनल हेड के मकान पर चला बुलडोजर, भोले-भाले लोगों के ठगे करोड़ों रुपए