लखीमपुर खीरी: घर के सामने पेशाब करने से किया मना तो झोंक दिया फायर...घायल युवक की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी: घर के सामने पेशाब करने से किया मना तो झोंक दिया फायर...घायल युवक की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। घर के सामने पेशाब करने से मना करना रविवार की देर रात मकान मालिक के पुत्र को भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने उस पर गोली चला दी, जो पास में ही खड़े उसके दोस्त को जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर किया है।

शहर के फतेपुर सैधरी निवासी नीलू राणा ने बताया कि रविवार की देर रात वह अपने घर के बाहर दोस्त रोहित लाल (28) के साथ खड़ा था। तभी गांव का ही आरोपी मुकेश सिंह नशे की हालत में आया और घर के सामने पेशाब करने लगा। उसने घर के सामने पेशाब करने से रोका तो वह भड़क गया और गाली गलौज करते हुए अपने घर चला गया। 

कुछ ही देर में घर से तमंचा लेकर आ गया। उसने तमंचा पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच आरोपी ने गोली चला दी। गोली पास में ही खड़े उसके दोस्त रोहित लाल की गर्दन और पीठ के बीच जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और खून से लथपथ होकर गिर गया। घटना के बाद सनसनी फैल गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। 

आनन फानन में घायल रोहित लाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया है। कोतवाली सदर पुलिस ने मकान मालिक के पुत्र नीलू राणा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार