पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान

पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों का मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने ‘लोकभवन’ (मुख्यमंत्री कार्यालय) के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित "राष्ट्रीय युवा दिवस" पर यह घोषणा की। 

आदित्यनाथ ने पीआरडी के 35 हजार से अधिक जवानों का मानदेय प्रतिदिन 500 रुपये करने की घोषणा की। इन जवानों को फिलहाल 395 रुपये प्रतिदिन मिल रहे थे। इस दल की स्थापना 1948 में की गई थी। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया था।” 

आदित्यनाथ ने कहा, “उन्होंने 1893 में शिकागो समिट के जरिये दुनिया को भारत के महत्व, यहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताया था। स्वामी विवेकानंद अक्सर कहा करते थे कि जितनी बड़ी चुनौती हो, जीत उतनी ही शानदार होती है।” मुख्यमंत्री ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणा करार देते हुए कहा कि उनकी इसी प्रेरणा को आत्मसात करके युवा आगे बढ़ रहे हैं। 

आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय महोत्सव में प्रदेश के 63 नौजवानों ने भाग लिया था। इनमें से तीन ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा “प्रदेश के युवाओं के सामने कभी पहचान का संकट था, लेकिन आज यहां का युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है।” मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने प्रांतीय रक्षक दल के दिवंगत जवानों के चयनित आश्रितों को चयन पत्र भी सौंपा। 

साथ ही एआई आधारित एकीकृत पोर्टल ‘युवा साथी’ की शुरुआत की , जिसका उपयोग कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से एकीकृत कर युवाओं को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी को आगाह करते हुए कहा, “जो युवा अपनी जवानी में नशे की चपेट में आ जाए, उसका कोई भविष्य नहीं हो सकता है। नशा नाश का कारण बनता है। युवाओं को नशे के खिलाफ लड़ना होगा। इसके लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को भी आगे आना होगा।” 

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....