लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क

लखीमपुर खीरी: पतंगों की दुकानों पर छापा...चाइनीज मांझा मिला, शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद पुलिस सतर्क

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: चाइनीज मांझा से शाहजहांपुर में सिपाही की मौत के बाद प्रशासन चाइनीज मांझा को लेकर सख्त हो गया है। तहसीलदार ने पुलिस के साथ शहर में पतंगों की दुकानों पर छापा मारा। छापे के दौरान दो दुकानों पर चाइनीज मांझा बरामद हुआ। टीम ने मांझा कब्जे में लेकर दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई। बाद में इसे बिक्री न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

बसंत पंचमी को लेकर जिले में पतंगों की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर चाइनीज मांझा की बिक्री भी खूब हो रही है। वैसे तो चाइनीज मांझा की बिक्री पर पहले है ही प्रतिबंध है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की अनदेखी के कारण इसकी बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग सका। जिले में पिछले वर्षों में चाइनीज मांझा में फंसकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं। शाहजहांपुर में चाइनीज मांझा की चपेट में आकर गर्दन कटने से सिपाही की हुई मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। 

रविवार को तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह के साथ पुलिस ने बक्शा मार्केट समित शहर में कई स्थानों पर स्थित पतंगों की दुकानों पर छापा मारा। छापे की सूचना मिलते ही तमाम दुकानदारों ने भारी मात्रा में रखा चाइनीज मांझा दुकान से हटा दिया। टीम ने कार्रवाई के दौरान बक्शा मार्केट की दो दुकानों से चाइनीज मांझा बरामद किया है। पहले तो टीम ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में लिया। 

बाद में उन्हें फटकार लगाते हुए चाइनीज मांझा न बेचने की हिदायत दी और छोड़ दिया। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने पतंग विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर यदि चाइनीज मांझा बिकता हुआ पाया गया तो विक्रेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पतंग उड़ाने में सूती धागे का उपयोग करने की लोगों से अपील की।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 

ताजा समाचार

कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष के चुनाव में हंगामा, चुनाव अधिकारी की दिया जूते का बुके: VIDEO सोशल मीडिया में वायरल
कासगंज: आलू व्यापारी का अपहरण नहीं, उठा कर ले गई थी दिल्ली की पुलिस
Kanpur में सीएमओ ने CHC का किया निरीक्षण: अस्पताल परिसर में मिली गंदगी, 9 स्वास्थ्य कर्मी भी गायब मिले, एक दिन का वेतन रुका
अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में