पीलीभीत: लापता छात्र का रेलवे लाइन किनारे मिला शव, चेहरे और अन्य जगह चोट के निशान...हत्या की आशंका 

पीलीभीत: लापता छात्र का रेलवे लाइन किनारे मिला शव, चेहरे और अन्य जगह चोट के निशान...हत्या की आशंका 

बीसलपुर, अमृत विचार: दो दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए छात्र का शव घर से एक किमी की दूरी पर रेलवे लाइन किनारे मिला। उसके चेहरे व अन्य जगह चोट के निशान थे। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।

मूल रुप से बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ताराचंद के रहने वाले सत्यपाल गंगवार शिक्षक हैं। वह काफी समय से बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद में परिवार समेत किराए के मकान में रहते हैं। 27 दिसंबर को उनका 17 वर्षीय पुत्र आशीष गंगवार घर से निकला और उसके बाद से वापस नहीं आया था। देर शाम तक बेटे के न आने पर परिवार वाले चिंतित हो गए थे। 

कई जगह तलाशने के बाद भी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस ने छात्र के लापता होने की जानकारी पर गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।  इसी बीच दो दिन बाद रविवार दोपहर करीब एक बजे कासिमपुर रोड पर रेलवे लाइन के नजदीक श्मशान घाट की तरफ अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ लगी थी। शव के चेहरे व अन्य जगह चोट के निशान थे।  

पुलिस ने लापता छात्र के परिवार को बुलाया। परिजन ने शव देख उसकी पहचान अपने लापता बेटे आशीष गंगवार के रूप में की। साथ ही हत्या की आशंका भी जताई गई। पुलिस आसपास के तमाम लोगों से भी संपर्क किया। मगर, कोई कुछ खास जानकारी नहीं दे सका। परिजन भी किसी तरह की रंजिश से इन्कार कर गए। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

परिवार में हुई कहासुनी के बाद निकला था घर से
मृतक तीन भाई बहनों में बड़ा था। वह बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। बताते हैं कि 27 दिसंबर को पढ़ाई न करने को लेकर परिवार वालों ने उसे डांट फटकार दिया था। इसी से नाराज होकर आशीष घर से निकल आया था। उसके बाद से ही चिंतित परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। अब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि नजदीक में ही रेलवे लाइन होने की वजह से वह ट्रेन की चपेट में तो नहीं आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-पीलीभीत: आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में छलनी हो गई थी बरखा, बेटी की याद में छलक पड़ते हैं परिवार के आंसू