Delhi Elections: 'चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत', CM आतिशी ने लोगों से लगाई चंदे की गुहार
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रविवार को चंदा अभियान शुरू किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की काम और ईमानदारी की राजनीति का समर्थन करेंगे। आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चंदे के लिए एक ऑनलाइन लिंक जारी किया और कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है।
उन्होंने लोगों से चंदे की गुहार लगाते हुए कहा कि ‘आप’ ने हमेशा आम आदमी के छोटे-छोटे दान की मदद से चुनाव लड़ा है, जिससे उसे काम और ईमानदारी की राजनीति करने में मदद मिली है। दिसंबर में ‘‘ ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से पार्टी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने एक ‘क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म’ शुरू कर प्रचार अभियान के लिए लोगों से वित्तीय मदद मांगी थी।
उन्होंने कहा कि गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है। दिल्ली का 77000 करोड़ बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहे तो 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी।
उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने हमारी पार्टी को समर्थन किया और चंदे दिए। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर-घर जाते थे, लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे, लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये उसमें डालते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने उद्योगपतियों से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें उद्योगपतियों के लिए काम करती हैं। आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। 40 लाख रुपये मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे।
उन्होंने कहा कि atishi.aamaadmiparty.org लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं। आप चाहे तो 100 रुपये डोनेट करें।, हजार रुपये डोनेट करें या उससे ज्यादा डोनेट करें, लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी। गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है, 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री के लिए इकट्ठा करना गलत तरीके से आसान है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Vivekananda Jayanti 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि