कासगंज : तीर्थ नगरी में फर्जी तरीके से वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज हैं कई महत्वपूर्ण संपत्तियां

अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कासगंज : तीर्थ नगरी में फर्जी तरीके से वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज हैं कई महत्वपूर्ण संपत्तियां

सोरोंजी के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देते अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा।

सोरों, अमृत विचार। अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने नगर पालिका सोरों के अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार को ज्ञापन देकर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है। जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके।

अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा कि पौराणिक एवं पवित्र तीर्थ नगरी सूकर क्षेत्र सोरों उत्तर भारत में हिंदू धर्म की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। यहां पिछले दो दशक में देखने को मिला है, पूर्व के कुछ भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से नगर पालिका सोरों की कई महत्वपूर्ण संपत्तियों को वक्फ बोर्ड के नाम से मजार और दरगाह बनाकर अवैध कब्जा कर दिया है और नगर पालिका के दस्तावेजों में फर्जी तरीके से अंकित कराया गया है। जिससे तीर्थ नगरी को क्षति हुई है। इस तरह के प्रकरण लैंड जिहाद रूप में कुछ ही सालों में भारी मात्रा में विकसित हुए हैं। लैंड जिहाद के इस बड़े खुलासे के लिए नगर पालिका सोरों के दस्तावेजों में वफ्फ बोर्ड के नाम से न जाने कितनी संपत्तियां दर्ज हैं, इन सभी संपत्तियां का नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से क्रमवार ब्यौरा मांगा है। ब्यौरा मिलने के बाद इन सभी संपत्तियों की जांच के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को लिखा जाएगा। उनके साथ इस दौरान संघ के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : भाजपा नेत्री की धमकी का ऑडियो वायरल, समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग