इटावा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमकर चले ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे, एक की मौत...आठ लोग घायल
इटावा, अमृत विचार। बसरेहर थानाक्षेत्र के गांव जाफराबाद में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे जमकर चले। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा को देखते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया।
बसरेहर थानाक्षेत्र में गांव जाफराबाद में गुरुवार रात 10 बजे इसी गांव का गुलशन कठेरिया रंजिश के चलते पड़ोसी प्रेम कठेरिया के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जो एक दूसरे पर पथराव करते हुए लाठी डंडों से प्रहार करने लगे। जिसमें प्रेम सिंह के सिर पर लाठी लगने से जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। उसकी पत्नी रामबेटी तथा बेटा अनीस कुमार, पंची लाल उसके बेटे अवधेश कुमार , विमलेश कुमार व विमलेश की पत्नी रेखा देवी जबकि दूसरे पक्ष से गुलशन व उसका भाई घायल हो गया।
सूचना पर बसरेहर थाना प्रभारी समित चौधरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तब झगड़ा बंद हुआ। कई हमलावर भाग गए। घायलों को एंबुलेंस से बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर डॉ विकास सचान ने सभी घायलों की हालत गंभीर मानते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां रात दो बजे इलाज के दौरान 60 वर्षीय प्रेम सिंह कठेरिया ने दम तोड़ दिया।
मौत की सूचना उनके अन्य परिजनों व गांव वालों को हुई तो गांव में तनाव बढ़ गया। पुलिस भागे हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई। गांव में सुरक्षा व्यवस्था के तहत फोर्स की तैनाती कर दी। पीड़िता रेखा देवी ने बताया है कि दो महीने पहले हमारे देवर अवधेश कुमार को नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।
मानते हुए हमारे परिवार पर हमला कर दिया गया, जिसमें हमारे ससुर की मौत हो गई। थाना प्रभारी समित चौधरी ने बताया कि भागे हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है, जांच के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।