कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
उन्नाव निवासी पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्नाव जिले की एक युवती से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उन्नाव कोतवाली की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को महाराजपुर के छतमरा निवासी दीपक कुशवाहा व उसके साथी सूरज ने नौकरी लगवाने की बात कह बुधवार को रामादेवी बुलाया। वहां दोनों मिले और फिर अपनी टेपों से लेकर चकेरी की तरफ गए। शाम होने पर दोनों ने टेंपो से घर छोड़ने की बात कही और चकेरी मोड़ से सुभौली की तरफ ले जाकर सूनसान जगह पर रोक दिया और युवती के साथ दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर सूरज ने हाथ-पैर बांध दिए। इस दौरान गाली-गलौज व मारपीट भी की। इसके बाद युवती को हाईवे किनारे छोड़कर दोनों फरार हो गए। पीड़िता ने गुरुवार को महाराजपुर में घटना की जानकारी देकर तहरीर दी। महाराजपुर के कार्यवाहक थाना प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।